मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के साथ ही कांग्रेस में अन्दरूनी झगड़े की नई नींव पड़ गई है.कांग्रेस नेतृत्व से अलग पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि नई स्टीयरिंग कमेटी में शशि थरूर और उनके कैंपेन में लगे नेताओं की अनदेखी को लेकर थरूर खेमे में काफी नाराजगी है.
#mallikarjunkharge #sashitharoor #stearingcommittee #amarujalanews